-60 हजार की सुपारी लेकर राहुल को मारी गई गोली
-घटना में प्रयुक्त बाइक,अपराधियो के पहने गए कपड़े बरामद
-15 हजार नगद से पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
पूर्वी चंपारण,16 नवंबर .जिले के
-हरसिद्धि थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक हत्याकांड़ का पुलिस ने 72 घंटे में उद्भेदन कर दिया है.
मामले में दो अपराधियों के अतिरिक्त एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है. इन बदमाशो में शार्प शूटर भी शामिल है. हत्या प्रेम-प्रसंग में कर दी गई है. इसके लिए शूटर को 60 हजार की सुपारी दी गई थी. जिसके लिए अग्रिम राशि भी दिया गया था.
इस बाबत एसपी स्वर्ण प्रभात ने पत्रकारों को बताया कि 13 नवम्बर को सीएसपी संचालक की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. घटना के तुरंत बाद डीएसपी रंजन कुमार अरेराज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें साइबर थाना के परि. पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज, परि. पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजपूत, पुनि. पूर्णकाम अरेराज पुलिस अंचल, पुनि सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा थानाध्यक्ष हरसिद्धि, पुअनि सुनील कुमार थानाध्यक्ष तुरकौलिया, पुअनि पंकज कुमार थानाध्यक्ष लखौरा, पुअनि अमित कुमार थानाध्यक्ष जितना, पुअनि महेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष चिरैया, जिला आसूचना इकाई सहित संबंधित सभी थानों के सशस्त्र बल को शामिल किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों में परमेन्द्र कुमार, जयप्रकाश एवं बंटी शामिल है.
तीनो की गिरफ्तारी चिरैया से हुई है. जबकि एक नाबालिग को को निरूद्ध किया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त राईडर बाइक, घटना के दिन पहना गया कपड़ा बरमद किया है. परमेन्द्र का प्रेम-प्रसंग जिस लड़की से था, उससे राहुल भी प्रेम करने लगा. परमेंदर ने राहुल को कई दफा चेतावनी भी दिया था, परन्तु राहुल उसकी बात मानने को जब तैयार नहीं हुआ तब, हत्या की साजिश रची गई.
घटना में चार अन्य की तलाश पुलिस कर रही है. इस घटना का साजिशकर्ता तुरकौलिया थाना क्षेत्र का है. वही मुख्य शूटर 14 वर्षीय है. एसपी ने कहा कि टीम ने सराहनीय कार्य किया है, जिसे 15 हजार रूपये नगद इनाम दिए जाएंगे.
/ आनंद कुमार
You may also like
BSNL's Affordable Plans: 300 Days Validity, Daily 2GB Data, and More
मजेदार जोक्स: मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में
नयनतारा और धनुष के बीच तनाव, 'रांझणा' स्टार पर भड़की लेडी सुपरस्टार
वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक खतरा बनता जा रहा है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस : अनुप्रिया पटेल
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं देना भाजपा की सोची-समझी राजनीति : प्रमोद तिवारी