नई दिल्ली, 20 नवंबर . ‘उत्कल केशरी’ डॉ हरेकृष्ण महताब की 125वीं जयंती समारोह का उद्घाटन गुरुवार को विज्ञान भवन में सुबह 11.30 बजे होगा. इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि होंगी.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कटक से सांसद और डॉ. हरेकृष्ण महताब के पुत्र भर्तृहरि महताब भी ओडिशा के शेर के प्रभाव और विरासत को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार कार्यक्रम में एक विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा. संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन साहित्य अकादमी ने कल के कार्यक्रम के दौरान विमोचन के लिए ओडिया में एक मोनोग्राफ, गान मजलिस का अंग्रेजी अनुवाद और गांव मजलिस का हिंदी अनुवाद तैयार किया है. इसके अलावा, संस्कृति मंत्रालय द्वारा उनके जीवन और विरासत पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
डॉ. हरेकृष्ण महताब का जन्म 21 नवंबर 1899 को ओडिशा के अगरपारा में हुआ था. वे भारतीय इतिहास में एक बहुमुखी नेता थे, जिन्हें स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, इतिहासकार, लेखक, समाज सुधारक और पत्रकार के रूप में जाना जाता है. डॉ. हरेकृष्ण महताब को उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और प्रभाव के लिए याद किया जाता है, जिससे उन्हें राज्य के अग्रणी नेताओं में से एक के रूप में मान्यता मिली.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
Redmi Note 14 Series Launching Soon in India: What to Expect?
क्या आप भी पत्नी, बच्चे और परिवार के होते हुए भी महसूस कर रहे हैं अकेलापन ? अगर हाँ, तो वीडियो आपको समझायेगा रिश्तों का असली मतलब
सोने और चांदी के घटे दाम, खरीदने का मौका, जान लीजिए नए रेट?
महायुति और MVA को बराबर सीटें? लोकसभा की तरह क्या फिर सही साबित होगा मराठी एजेंसी का एग्जिट पोल, जानें नतीजे
झारखंड एग्जिट पोल : 'पीपुल्स पल्स' ने 'एनडीए', 'एक्सिस माइ इंडिया' ने 'इंडिया' ब्लॉक को बहुमत का अनुमान जताया