Top News
Next Story
NewsPoint

योगी सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए प्रारंभ किया अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं : सुरेश खन्ना

Send Push

कानपुर, 08 नवंबर . सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. उन्होंने अधिवक्ताओं संग बैठक कर कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ कर अधिवक्ताओं को लाभ पहुंचा रही है. अधिवक्ता समाज का अहम स्तंभ होता है और अधिवक्ताओं का सदैव भाजपा को समर्थन मिलता आ रहा है.

अधिवक्ताओं के संग बैठक में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने प्रदेश भर के अधिवक्ता साथियों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10000 वकीलों के लिए राज्य सरकार चैंबरों का निर्माण कर रही है. खन्ना ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र समन्वय और आपसी सूझबूझ से चलने का संदेश देता है. ऐसा समन्वय, जहां लोकहित व राष्ट्रहित सर्वोपरि हो. जब यह हमारी प्राथमिकता में होते हैं तो दोनों को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है. इसकी आधारशिला सुशासन से पड़ती है, सुशासन की आधारशिला रूल ऑफ लॉ से पड़ती है. रूल ऑफ लॉ समाज के हर व्यक्ति के लिए लक्ष्मण रेखा तय करती है.

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अधिवक्ता समाज, समाज का प्रतिबिंब है. दोषी लोगों को सजा दिलाना और पीड़ित को न्याय दिलाना यही अधिवक्ताओं का कर्तव्य है. सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव इसलिए ही हो रहा है क्योंकि एक पीड़ित महिला को न्याय मिला और दोषी को कानून ने जेल भेजा यह कार्य अधिवक्ताओं के द्वारा ही संभव हो सका.

—————

/ अजय सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now