Top News
Next Story
NewsPoint

मुख्यमंत्री ने धाम पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के किए दर्शन, देश प्रदेश की समृद्धि की कामना की

Send Push

यात्रा प्राधिकरण बनाने के बाद चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का विकसित हाेगा सिस्टम: धामी

गोपेश्वर, 13 नवंबर . उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बद्रीनाथ पहुंचकर बद्रीविशाल के दर्शन किए और

धाम की विशेष पूजाओं में शामिल किए. उन्होंने पूजा के दौरान देश प्रदेश की समृद्धि की कामना की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा अब अंतिम चरणों में है, लेकिन अभी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. पिछले दो तीन सालों से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां पर मास्टर प्लान का काम तेजी से पूरा हो रहा है. आने वाले समय में यहां का भव्य स्वरूप सामने आयेगा. हर साल अच्छी यात्रा हो यही हमारा प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्रा प्राधिकरण बनाया जा रहा है. फिर सभी धामों की यात्रा व्यवस्थाओं के हिसाब से सिस्टम विकसित किया जाएगा और संख्या सुनिश्चित की जाएगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियाें से बीकेटीसी कार्यालय में मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. इस साल अब तक 13 लाख 85 हजार यात्रियों ने बद्री विशाल के दर्शन किए हैं. इस माैके पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, एसडीएम ज्योतिर्मठ चंदरशेखर वशिष्ठ और एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे.

/ जगदीश पोखरियाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now