सोनीपत, 11 नवंबर . खरखौदा
विधायक पवन खरखौदा ने महिलाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले नगर पालिका
सचिव को निर्देश दिए थे कि शाैचालय को ठीक करवाएं लेकिन आदेश बेअसर रहे. एक महीने के
बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. खरखौदा
में मटिंडू बाईपास महिला पार्क के सामने जो महिला टॉयलेट बने हुए हैं, वे बहुत अधिक
जर्जर हैं, उन्हें जल्द ठीक कराने के आदेश विधायक की ओर से दिए गए थे.
नगरपालिका की
ओर से शाैचालय को ठीक करने के लिए कार्रवाई तो की गई, लेकिन वहां तक बिजली की व्यवस्था
न होने के कारण काम अधर में लटक गया. बिजली के खंभे तक जाने वाली बिजली की केबल जली
हुई है. जिसके बाद ठेकेदार काम छोड़कर चला गया. अब वहां पर टाइलें, दरवाजे पड़े हैं.
दूसरी तरफ वहां पार्क में आने वाली महिलाऐं व सैर करने वाली महिलाओं को टॉयलेट सुविधा
नहीं मिल रही है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगरपालिका के जेई
की रुचि कम होने के कारण यहां टॉयलेट का काम अधूरा पड़ा है.
—————
परवाना
You may also like
कर्नाटक : भाजपा ने कोविड-19 घोटाले की जांच को मुद्दों से भटकाने की कोशिश बताया
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने जताया विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन का भरोसा, दिया फॉर्म में वापसी के लिए गुरु मंत्र
मलाड का मालवणी बन गया है ड्रग्स का हब, भाजपा सरकार बनने के बाद करेंगे कार्रवाई : विनोद शेलार
कम से कम 175-180 सीटों पर जीत दर्ज करेगी महा विकास आघाड़ी : अबू आजमी
इन राशियो की जोड़ी खुद महादेव बना कर भेजते हैं कही इनमे से आप तो नहीं