— बंटेगे तो कटेंगे के नारे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किया कटाक्ष
कानपुर, 03 नवम्बर . सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार का पर्चा निरस्त होने पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना सांसद चन्द्रशेखर ने भाजपा पर ही आरोप मढ़ दिया. इसके साथ ही सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी का समर्थन कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बटेंगे तो कटेंगे पर भी कटाक्ष किया.
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना सांसद चन्द्रशेखर रविवार को कानपुर पहुंचे और सेंट्रल स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से मुखातिब होते चन्द्रशेखर ने कहा कि हमारा नारा है पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और साथ-साथ चलेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे के जवाब में उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य में पहले बांटा गया और फिर बची जातियों को गोत्र के आधार पर बांट दिया, यह किसने किया है. सीसामऊ में पार्टी उम्मीदवार का पर्चा निरस्त होने पर कहा कि भाजपा के लोगों ने डरकर षडयंत्र करते हुए हमारे उम्मीदवार का पर्चा निरस्त करा दिया. हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं. जिन सीटों पर हमारे उम्मीदवार लड़ रहे हैं, बेहद दमदारी के साथ वे चुनाव मैदान में है. चन्द्रशेखर से जब पूछा गया कि आप पिछली बार कानपुर आए थे तो इरफान सोलंकी को अपना भाई बताया था, क्या अब उपचुनाव में उनके परिवार का समर्थन करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक रुप से मेरी कुछ मजबूरियां हैं, लेकिन अगर उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ रहा है, तो यह जनता को तय करना है कि जब किसी पर जुल्म हो तो उसकी मदद करनी चाहिए या उसे अकेला छोड़ देना चाहिए. इस प्रकार उन्होंने बंद लब्जों में सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी का समर्थन कर दिया.
/ अजय सिंह
You may also like
टीम इंडिया के दिग्गजों का दौर ख़त्म हुआ या 'आख़िरी सपना' होगा सच?
हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड के सिसई में हेमंत सरकार पर साधा निशाना
शिवराज ने झारखंड के खूंटी में हेमंत सरकार पर किए तीखे प्रहार
समस्तीपुर पहुंची एशियन हॉकी चैंपियंस महिला ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत
उचित मूल्य की दुकानों के खिलाफ केवल कार्रवाई ही नहीं, नियमित राशन वितरण भी कराएं: कलेक्टर