मुंबई, 13 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को धुले की एक चुनावी सभा में कहा कि एनडीए गठबंधन का मतलब विकास और महाविकास आघाड़ी का मतलब विनाश है. इसलिए महाराष्ट्र की जनता ने राज्य के विकास के लिए एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम मंदिर नहीं बनने दिया था.
अमित शाह ने धुले में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम मंदिर बनने नहीं दिया लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का सपना साकार किया. साढ़े पांच सौ साल बाद भगवान राम अपने घर में गए. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शरद पवार, सुप्रिया सुले, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे में से कोई नहीं आया, क्योंकि उन्हें एक निश्चित वोट बैंक खोने का डर था लेकिन हमें इसका डर नहीं है. विधानसभा चुनाव में एक तरफ औरंगजेब फैंस क्लब है तो दूसरी ओर छत्रपति शिवाजी महाराज के हम लोग हैं.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी का विरोध करने वाली पार्टी है. महाविकास आघाड़ी ने लाडली बहन योजना का विरोध किया. वे नहीं चाहते कि हमारी बहनों को 1500 रुपये मिले लेकिन अगर हमारी सरकार आई तो यह रकम बढ़ा दी जाएगी. अमित शाह ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के लोग यहां लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं और दंगे करवा रहे हैं, जो महाराष्ट्र ही नहीं देशहित में बिल्कुल नहीं है. साथ ही अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का विरोध किया, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया, हिंदुओं को आतंकवादी कहकर सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया, वे उनके साथ बैठे हैं.
——————————————–
यादव
You may also like
महाविकास आघाड़ी का मतलब विनाश : शाह
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को चाकू मारने वाला कौन है और इसकी वजह क्या है?
पूर्णमासी की रात को बदल जाते हैं ये 5 जानवर... कोई मौत से पहले बनाता है संबंध, तो कोई करता है ताबड़तोड़ शिकार
CM धामी ने श्री बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना
नियमों का उल्लंघन कर न गिराई जाएं इमारतें, बुलडोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की कार्रवाई