-उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स
-आयोजन के लिए आईओए ने पांच कमेटियों का किया गठन
– नेशनल गेम्स काे यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं रखेगी सरकार: धामी
देहरादून, 6 नवंबर . उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपनी मुहर लगा दी है. संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र के माध्यम से यह सूचना दी है. अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में आयोजित होंगे. आईओए ने इस आयाेजन के लिए पांच कमेटियाें
का भी गठन कर दिया है.
दरअसल, बीते माह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित करने का अनुरोध किया था. डॉ उषा ने उसी समय आयोजन की प्रस्तावित तारीखों पर सहर्ष स्वीकृति दे दी थी लेकिन अब आईओए ने नेशनल गेम्स की तारीखाें पर औपचारिक मुहर लगा दी है. इसके साथ ही
राज्य में 38वें नेशनल गेम्स की तारीखाें का ऐलान हाे गया. उत्तराखंड में अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स आयोजित होंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न कमेटियों का गठन भी भारतीय ओलंपिक संघ ने कर दिया है. इनमें सुनैना की अध्यक्षता में गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी, मधुकांत पाठक की अध्यक्षता एनएसएफ/एसओए कोऑर्डिनेशन कमेटी, विथल शिरगोंकार की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल कमेटी, सुमन कौशिक की अध्यक्षता में सेफगार्डिंग कमेटी और आईएएस आरके सुधांशु की अध्यक्षता में प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपीटिशन कमेटी गठित की गई है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कधा कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स बेहद सफल और ऐतिहासिक होंगे. इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है. राज्य सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखेगी. जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके अनुभवों के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित किए जाएंगे. हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हों.
—————-
/ राजेश कुमार
You may also like
दही के साथ इन चीजों का सेवन करने से बचें, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही पाचन संबंधी समस्या
मेथी: फायदेमंद तो है लेकिन ज्यादा खानी भी ठीक नहीं, जाने इसके नुकसान
'अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य' : गौतम अदाणी ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को दी बधाई
अमेरिका में ट्रंप की जीत से वाराणसी के लोगों में उत्साह का माहौल