शिमला, 11 नवंबर . पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी से जारी बयान में सुक्खू सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का बंटाधार हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेल, दाल और अन्य आवश्यक सामानों की उपलब्धता में भारी कमी आ गई है और डिपुओं में राशन की सप्लाई भी ‘विलंबित’ हो गई है. जयराम ठाकुर ने कहा, कभी डिपुओं में तेल की कमी तो कभी दालों की घटती संख्या, यह सरकार की एक और बड़ी विफलता है.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनकल्याणकारी राज्य के रूप में कार्य करने के बजाय लोगों से एहसान कर रही है. कभी कुछ दिया, कभी छीन लिया और कभी विलंबित कर दिया. ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया कि वह अनिवार्य सेवाओं की अहमियत समझे और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करे.
इसके अलावा, जयराम ठाकुर ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के पतन पर भी गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में भी बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है और सरकार के दावों के बावजूद स्वास्थ्य व्यवस्था दयनीय स्थिति में है. हिमकेयर के तहत इलाज के लिए लोग निजी अस्पतालों का रुख करने को मजबूर हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में स्थिति इतनी खराब है कि दुर्घटना में घायल मरीजों को दवाई तक नहीं मिल रही.
रोहड़ू अग्निकांड पर शोक, पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन
नेता प्रतिपक्ष ने शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के समरकोट गांव में आग लगने की घटना पर भी दुख व्यक्त किया और प्रशासन से त्वरित राहत कार्य शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान करेगी.
—————
शुक्ला
You may also like
2019 के अतरैया हत्याकांड समेत 18 मामले सुलझा चुकी 'राधा' कौन है, जिसके रिटायरमेंट में पहुंचे जिले के टॉप अफसर
बीजीटी 2024-25 : भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के साथ मैकस्वीनी 'चुनौती के लिए तैयार'
Kaliyug Prediction Ramcharitmanas : रामचरितमानस से जानिए कलियुग के हैरान कर देने वाले रहस्य, जानें अब क्या होने वाला है
भारत में तेजी से बढ़ रही है स्मार्ट स्नैकिंग: रिपोर्ट
Jodhpur के संवेदनशील केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे