सोनीपत, 4 नवंबर . सोनीपत
में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति पर लगातार बना हुआ है. कूड़ा जलाने
और भट्ठियां चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध के बावजूद लोग वायु प्रदूषण फैलाने से नहीं
रुक रहे हैं. प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने सोमवार को
सोनीपत के फिरोजपुर बांगर गांव में अवैध मेटल भट्ठियां चलती मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने भट्ठियों को तुरंत बंद करवा दिया और अब इनको हटाने की कार्रवाई में जुटे
हैं.
दिवाली
से एक सप्ताह पहले ही सोनीपत में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी थी. रविवार को यहां का
एक्यूआई 321 तक पहुँच गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण
बोर्ड के बुलेटिन में सोनीपत को देश के सबसे प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर रखा
गया. सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में रही. दिवाली पर आतिशबाजी, खेतों
में पराली जलाने, धूल मिट्टी और भट्ठियों के धुएं के कारण वायु प्रदूषण में लगातार
इजाफा हो रहा है.
प्रदूषण
विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खरखौदा क्षेत्र के फिरोजपुर बांगर गांव में
आधा दर्जन से अधिक भट्ठियों को बंद किया, जहां मेटल पिघलाने का काम चल रहा था और धुआं
फैल रहा था. सोनीपत के एसडीओ कुशाग्र कादियान ने बताया कि यहां 7 भट्ठियों को बंद करवाया
गया और संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इन भट्ठियों में एल्यूमीनियम जलाया
जा रहा था, लेकिन धुएं से बचाव के लिए चिमनी तक नहीं लगाई गई थी, जिससे वायु प्रदूषण
बढ़ रहा था. जांच में सामने आया कि ये भट्ठियां अवैध रूप से संचालित हो रही थीं. एसडीओ
कादियान ने बताया कि इस प्रकार की अवैध भट्ठियों को यहां चलने नहीं दिया जाएगा. जब
टीम ने परिसर में जांच की, तो कई लोग यहां काम करते हुए पाए गए.
—————
परवाना
You may also like
अडानी ने लिया बड़ा फैसला, यहां है बांग्लादेश की शान
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, जिन्होंने 'मर्द' में अपने काम से लोकप्रियता हासिल की
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की मुराद होगी पूरी, इसी माह पूर्ण होगा मंदिरों का कायाकल्प
दिल्ली : भाजपा नेता बीबी त्यागी ने थामा 'आप' का दामन
तुष्टिकरण की राजनीति करती है जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस- घुसपैठियों को लगाते हैं गले: भाजपा