जयपुर, 16 नवंबर . छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में विधायकपुरी थाना पुलिस ने मामा व दो भांजों को डिटेन किया है. पूछताछ में सामने आया कि जिन नम्बरों से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी वो फोन कुछ दिन पहले गुमशुदा हो गया था. पुलिस अब गुमशुदा फोन की लोकेशन के साथ कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच विधायकपुरी थाना पुलिस कर रही है. इस मामले में विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
एसीपी अशोक नगर बालाराम ने बताया कि छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में सिम के आधार पर मामा व दो भांजों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में तीनों ने कॉल करने से इंकार किया है. पूछताछ में तीनों ने बताया कि इस नम्बरों वाला फोन कुछ दिन पहले खो गया था. लेकिन उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई. एक भांजा नाबालिग है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रुम में किसी ने कॉल कर छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इस पर आनन फानन में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के बाद कुछ भी नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. इस सर्च अभियान में सात थानों की पुलिस शामिल रही. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को डिटेन कर लिया है.
—————
You may also like
BSNL's Affordable Plans: 300 Days Validity, Daily 2GB Data, and More
मजेदार जोक्स: मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में
नयनतारा और धनुष के बीच तनाव, 'रांझणा' स्टार पर भड़की लेडी सुपरस्टार
वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक खतरा बनता जा रहा है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस : अनुप्रिया पटेल
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं देना भाजपा की सोची-समझी राजनीति : प्रमोद तिवारी