Top News
Next Story
NewsPoint

अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 7 नवंबर से, 10 राज्यों के 18 टीमें भाग लेंगी

Send Push

जगदलपुर, 6 नवंबर . बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में जिला फुटबॉल संघ बस्तर के तत्वाधान में 7 से 17 नवंबर तक 11 दिवसीय अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 आयोजित किया जा रहा है.जिसका उद्घाटन प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर मे गुरुवार 7 नवंबर को होगा.

विदित हाे कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में लगभग 9 वर्षो के बाद यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. जिसको लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. लोगों ने बताया कि फुटबाल प्रतियाेगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का भी जमावड़ा होगा.खेल प्रेमियों को बेहतरीन खेल देखने को मिलेंगे.प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता को 75 हजार रुपयेनगद राशि एवं ट्रॉफी पुरस्कार दिए जाएंगे.

इस विषय पर जानकारी देते हुए बस्तर संभाग खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्षता लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप, विशिष्ट अतिथि विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, विधायक चित्रकोट विधानसभा के विनायक गोयल, महापौर सफिरा साहू जगदलपुर, वेदवती कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों व जिला फुटबॉल संघ के सदस्यों की उपस्थिति में गुरुवार 7 नवंबर को सम्पन्न होगा. फाइनल मुकाबला रविवार 17 नवंबर को होगा. इस ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में तेलगांना, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ सहित देश भर से 10 राज्यों के 18 टीमें भाग लेंगी.

/ राकेश पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now