रेवाड़ी, 7 नवंबर . अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि के दिशा निर्देशों पर रेवाड़ी शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद का अभियान निरंतर जारी है. नगर परिषद टीम ने गुरूवार को शहर के अम्बेडकर चौक, बावल चौक तथा बस अड्डा क्षेत्र सहित व्यस्त स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई. इस दौरान सडक पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले 12 लोगों के चालान काटे गए और सड़कों पर रखा काफी सामान जब्त कर लिया गया. गंदगी फैलाने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई. इस अभियान के दौरान कई जगहों से टीम ने सड़कों पर रखा सामान हटवाया. अतिक्रमण करने वालों को समझाते हुए चेतावनी दी गई कि भविष्य में सामान सड़क पर रखा तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
आईएनएस विक्रांत पर सवार हुईं राष्ट्रपति मुर्मु, नौसेना के परिचालन अभियानों को देखा
गुलाबी नगर में करवाए जाएंगे 50 करोड़ के विकास कार्य
पुलिस ने सात जिलों में 21.5 हजार से अधिक लोगों को किया पाबंद
लड़की 20 व लड़का 23 वर्ष की आयु से पूर्व अपने बाल विवाह को शून्य करा सकता है : हाईकोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज की संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया