ग्वालियर, 15 नवंबर . ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला हो गया. ग्वालियर-झांसी हाइवे पर शुक्रवार देर शाम मंत्री की कार जाम में फंस गई थी. इसी दौरान मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश से चल रहा फॉलो और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन जाम में पीछे छूट गया. मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी. कार से उतरकर पीएसओ सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने टोका तो आरोपी हमलावर हो गए.
पीएसओ के विरोध करने पर बंटी ने साथियों को बुला लिया. फिर मंत्री के पीएसओ और अर्दली के साथ मारपीट कर दी. इन गुंडों ने बुरी तरह पीटकर सर्वेश की पिस्टल लूट ली. उसके हाथ का अंगूठा काटकर घायल कर दिया. उसके बाद आरोपी भाग गए. मंत्री से भी बदसलूकी की खबर है. मंत्री और उनके साथ हुई इस घटना के बाद भोपाल तक हड़कंप मच गया.
ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, एसपी धर्मवीर सिंह खुद यहां पहुंच गए. मंत्री अपने स्टाफ के साथ बिलोआ थाने पहुंचे. डॉक्टर को मेडीकल के लिए बुलाया गया. मंत्री के ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. घटना के बाद पुलिस ने बंटी यादव को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ कर पिस्टल बरामद की गई है.
आईजी अरविंद सक्सेना ने कहना है कि उप्र के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट हुई. पीएसओ की पिस्टल छीनी गई. आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जांच करवाई जाएगी.
तोमर
You may also like
16 नवम्बर से बन रहा हैं महायोग , जल्द ही पूरी हो सकती हैं इन राशियों की मनोकामना
Who Won Yesterday Match (15 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Sri Lanka : श्रीलंका के राष्ट्रपति की NPP ने संसदीय चुनाव में हासिल किया 2 तिहाई बहुमत
हिटमैन रोहित शर्मा के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म
MP Weather: हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, कुर्सी की पेटी बांधकर रखें, मौसम बदलने वाला है