कटिहार, 14 नवम्बर . जिले रौतारा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 28.86 ग्राम स्मैक, 7,37,720 रुपये नगद और दो इलेक्ट्रॉनिक मापन यंत्र बरामद किए गए.
गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज कुमार पिता दिलीप पासवान, छोटू पासवान पिता राजेन्द्र पासवान और श्याम किशोर पासवान पिता दशरथ पासवान शामिल हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना गांव के निवासी हैं. इन तीनों के विरुद्ध रौतारा थाना कांड संख्या 101/24, धारा 8(सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धीरज कुमार के घर पर छापामारी की गई, जहां से आरोपी पकड़े गए. छोटू पासवान पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में शामिल था और उसके खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज था.
रौतारा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है और इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे भी इस अभियान में सहयोग करें और मादक पदार्थों के विरुद्ध लड़ाई में पुलिस का साथ दें.
इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों के कारोबार पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और अपराधियों में भी खौफ पैदा होगा. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
Ujjain News: मैक्स केयर हॉस्पिटल में बड़ा हादसा, ऑटोक्लेव मशीन फटने से 2 कर्मचारी झुलसे, CMHO ने लाइसेंस किया रद्द
बादशाह पर बकाया का आरोप, मीडिया कंपनी ने दर्ज करवाया केस
चीन के महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
बिहार : शादी समारोह में असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से सुरक्षा देगी पुलिस, रखी कई शर्तें
बाकू में 'चीनी ऊर्जा परिवर्तन आउटलुक-2024' का कार्यकारी सारांश लॉन्च