Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 30 सितंबरः 40 सेकेंड में तबाह हो गया था लातूर, जहां-तहां पड़ी थी लाशें

Send Push

30 सितंबर 1993 की सुबह करीब 3.56 मिनट पर जैसे कुदरत का कहर टूट पड़ा. महाराष्ट्र के लातूर जिले में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. 40 सेकंड तक आए भूकंप के झटकों से करीब 10,000 लोग देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गए. करीब 30000 लोग घायल हो गए. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लगभग पूरा लातूर तबाह हो गया. भूकंप में 52 गांव पूरी तरह तहस-नहस हो गए और करीब 2 लाख मकान ध्वस्त हो गए. शहर के हर इलाके में शवों का अंबार लगा हुआ था. भूकंप का सर्वाधिक असर लातूर के औसा ब्लॉक और उस्मानाबाद जिले में हुआ था. इस भूकंप का केंद्र किलारी नामक स्थान में जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था. जिस वक्त यह भूकंप आया अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जिसके कारण जानमाल का ज्‍यादा नुकसान हुआ.

अन्य अहम घटनाएंः

1687- औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर कब्जा किया.

1947- पाकिस्तान और यमन संयुक्त राष्ट्रसंघ में शामिल हुए.

1984- उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएँ खोली गईं.

1993- महाराष्ट्र राज्य में भूकम्प के कारण 10,000 हज़ार से अधिक लोग मारे गए एवं लाखों बेघर हो गए.

1996- तमिलनाडु की राजधानी मद्रास का नाम बदल कर चेन्नई कर दिया गया.

2001- इस्रायल की आतंरिक मंत्रिपरिषद् ने फ़िलिस्तीन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी.

2002- पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों ने मंदिर को तोड़ा.

2003- विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीती.

2004- चीनी दार्शनिक कन्फ़्यूशियस की 2555वीं जयंती मनाई गयी.

2005- समाचार एजेंसी रायटर ने इराक में अमेरिकी सेना द्वारा पत्रकारों के दमन का आरोप लगाया.

2007- परवेज मुशर्रफ को दोबारा वर्दी में राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए विपक्ष के 236 सांसदों, विधायकों ने त्यागपत्र दिया.

2008- जोधपुर के एक हिंदू मंदिर में बम की अफवाह फैलने के बाद मची भगदड़ में 224 लोगों की मौत.

2009- प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया.

2010- इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने विवादित बाबरी मस्जिद मामले में जमीन को तीन हिस्सों में बांट कर रामलला, निर्मोही अखाड़े और वक्फ बोर्ड को एक-एक हिस्सा देने का फैसला सुनाया.

2020- भारत ने ओडिशा स्थित एक प्रक्षेपण स्थल से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया.

जन्म

1837- पंडित श्रद्धाराम शर्मा- हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी.

1861- गुरुजाडा अप्पाराव- प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार.

1893 – वी.पी. मेनन – भारतीय रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के सहयोगी थे.

1900 – एम. सी. छागला – प्रसिद्ध भारतीय न्यायधीश, राजनयिक तथा कैबिनेट मंत्री थे.

1922- ऋषिकेश मुखर्जी- भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक.

1934- राजकुमार डोरेन्द्र सिंह – मणिपुर के भूतपूर्व पाँचवें मुख्यमंत्री थे.

1962 – शान- भारतीय गायक.

1970- दीपा मलिक – भारत की शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो की खिलाड़ी.

निधन

2017- यूसुफ़ शेख – प्रसिद्ध कोंकणी साहित्यकार थे.

2001- माधवराव सिंधिया – प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता.

1994 – सुमित्रा कुमारी सिन्हा- भारतीय कवियित्री एवं लेखिका

1955- जेम्स डीन- हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता.

1943 – रामानन्द चटर्जी- पत्रकारिता जगत के पुरोगामी शख्सियत.

1914 – अल्ताफ़ हुसैन हाली- अपने समय के प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार व कवि.

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now