Top News
Next Story
NewsPoint

अनूपपुर: अमरकंटक संत मंडल ने नर्मदा तट के रामघाट तट पर 11 हजार दीपदान कर जगमगया

Send Push

image

image

image

अनूपपुर, 12 नवंबर . मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली, पवित्र नगरी अमरकंटक में मंगलवार की रात अमरकंटक संत मंडल ने देव दीपोत्सव पर्व कार्तिक शुक्ल ग्यारस देवउठनी एकादशी /तुलसी विवाह 12 अक्तूबर भव्य देव दीपोत्सव पर्व मनाते हुए 11 हजार दीपो से जगमगया. अमरकंटक में प्रथम बार संतो द्वारा ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया जिसके मुख्य यजमान कलेक्टर हर्षल पंचोली परिवार सहित शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किया.

दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,यजमान द्वारा दीप प्रज्वलित ,काशी के ब्राम्हणों द्वारा महाआरती की गई. संत मंडल अध्यक्ष द्वारा आशीर्वचन , आतिशबाजी की गई. समाप्तीि उपरांत प्रसाद वितरण हुआ. अमरकंटक संत मंडल के पदाधिकारियों ने देव उठनी एकादशी पर्व पर नर्मदा तट के रामघाट के दोनो तटों दीप जलाकर दीपदान कर महाआरती की गई. दोनो तटो पर लाइटिंग , झालर से पूरा तट के साथ सड़क और घाटों पर भव्य लाइटिंग से रोशनी प्रकाशित रहीं.

नर्मदा के दोनो तटो पर व्यवस्था कायम रखने हेतु टोलियां बनाकर सेवा कार्य पर तैनात किया गया. घाटों को रंगोली से सजाया गया. सैकड़ों वालेंटियरों ने खास टीशर्ट पहने नजर आएं. जो ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित करने में मदद की गई. संत मंडल के आह्वान पर जनमानस समय पर पहुंच कर दीपोत्सव पर्व ,मां नर्मदा की महाआरती में सम्मिलित कर जीवन पवित्र और पुण्यदायी बनाया.

चलाया स्वच्छता अभियान

पवित्र अमरकंटक , निर्मल नर्मदा का संदेश जन जन तक पहुंचे अमरकंटक संत मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय देवउठनी एकादशी पूर्व सोमवार को अमरकंटक के सभी संत महात्मा और भक्तजन सोमवार को प्रातः 8 बजे से नर्मदा तट रामघाट उत्तर और दक्षिण तटो पर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ अमरकंटक का संदेश देते हुए स्वच्छ बनाए रखने में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन की गई.

कार्यक्रम में अमरकंटक संत मंडल के संरक्षक स्वामी नर्मदानंद जी महाराज , स्वामी हिमांद्री मुनिजी महाराज, स्वामी जगदीशानंद जी महाराज ,संत मंडल अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज ,उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य जी महाराज , सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी , स्वामी राजेश जी ,स्वामी रामानंद जी , प्रवीण ब्रम्हचारी जी , स्वामी अखिलेश्वर दास जी , फलहारी आश्रम से उपाध्याय जी ,मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे , मारकंडेय आश्रम से शास्त्री रामनरेश जी , शिव खैरवार , उमाशंकर पांडेय , श्रवण उपाध्याय के साथ अन्य लोग शामिल रहे.

—————

/ राजेश शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now