धमतरी, 9 नवंबर . शहर में गोपाष्टमी पर्व शनिवार नौ नवंबर को उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना. शहर में निकाली गई शोभायात्रा में जय माधव, जय गोपाल का जयघोष गूंजते रहा.
दीपावली पर्व के बाद प्रतिवर्ष गोपाष्टमी का पर्व यादव समाज द्वारा उत्साह और उमंग से मनाया जाता है. इस साल भी यह आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसका उत्साह देखते ही बना. सबसे पहले भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद महाआरती की गई. महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ. शोभायात्रा के लिए एक वाहन पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो को सजा कर रखा गया था. इसका वार्ड में भ्रमण कराया गया. वाहन के पीछे-पीछे समाज के युवा,बुजुर्ग और महिलाएं व बच्चे साथ साथ चल रहे थे.
वाहन के आगे आगे रंग बिरंगी पोशाक में सजे युवा वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे. रास्ते भर समाज के युवाओं ने लट्ठ का प्रदर्शन किया. शोभायात्रा की समाप्ति के बाद एक बार पुनः भगवान श्री कृष्ण पूजा अर्चना की गई. बांसपारा के यादव समाज द्वारा गोपाष्टमी पर्व नंदी चौक में धूमधाम से मनाया गया. शाम को शोभायात्रा निकाली गई, जो इतवारी बाजार, कचहरी चौक, गणेश चौक, रामबाग, मराठापारा होते हुए बांसपारा वार्ड के नंदी चौक में संपन्न हुई. भगवान कृष्ण भगवान की महाआरती की गई. इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावा विविध कार्यक्रम हुए. मठ मंदिर चौक स्थित जगदीश मंदिर में भी गोपाष्टमी पर्व मनाया गया. इसी तरह शहर के अन्य वार्ड में भी पर्व मनाया गया.
श्री कृष्ण के प्रति आदर का भाव प्रकट करने मनाया जाता है पर्व
समाज के युवा मोहन यादव ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर पूरे समाज की रक्षा की थी. उनके प्रति आदर का भाव प्रकट करने और देश-प्रदेश की खुशहाली और मंगल कामना के लिए यह पर्व मनाया जाता है. गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज राकेश यादव, पामेंद्र यादव, रमेश कुमार, श्री राम, राजकुमार, नारायण, रामजी यादव, रवि, अनिल यादव, सनी यादव, पदम, विजय यादव, संतराम यादव सहित काफी संख्या में समाज जन शामिल थे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता से क़तर के पीछे हटने की ख़बर, अमेरिका है वजह?
अगर आप एक दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Nokia का यह ऑफर जल्द ही लपक लें!
CBSE Date Sheet 2025: जारी होने जा रही सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
भारत की गाड़ी आगे चल पड़ी है, अब देश न रुकने वाला है, न थमने वाला : हितेष जैन
पैन कार्ड धारकों के लिए जरूरी चेतावनी, सुधार न करने पर ₹5000 तक का भारी जुर्माना!