शिमला, 20 नवंबर . पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने दिल्ली में हिमाचल भवन को अटैच करने के उच्च न्यायालय के निर्णय पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों का सिर शर्म से झुक गया है. उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.
शान्ता कुमार ने कहा कि हालांकि यह मामला लगभग 16 साल पुराना और कानूनी पेचिदगियों में उलझा हुआ है, लेकिन हिमाचल के सम्मान को बचाने के लिए उन्हें राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह है कि इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय में उठाकर कानूनी लड़ाई लड़ी जाए.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठान और सम्मान की रक्षा करना बेहद महत्वपूर्ण है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए.
—————
शुक्ला
You may also like
Ajmer नालियों के पास बन रही 'रसोई', गंदगी और दुर्गंध में बैठकर खा रहे लोग
91 पेटी शराब बरामद, कैंटर में छुपाई गई थी 79 पेटी शराब
हिमाचल भवन का अटैचमेंट हाेना शर्म की बात : शान्ता कुमार
अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी सीज़
Brixton Bikes: बुलेट और KTM को मिलेगी कड़ी टक्कर! इंडिया में लॉन्च