Top News
Next Story
NewsPoint

महिला आयाेग ने गुरुग्राम का स्कूल बंद करने के दिए आदेश

Send Push

बच्चे छेड़छाड़ का मामला

फरीदाबाद, 10 नवंबर . हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्राइवेट स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में महिला आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने स्कूल और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए आदेश दिए कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, ये स्कूल बंद रहेगा. साथ में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को इलाके के एसएचओ और मामले की महिला जांच अधिकारी की शिकायत की है.

हरियाणा महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेनू भाटिया ने रविवार काे बताया कि प्राइवेट स्कूल में छेड़छाड़ का शिकार हुई बच्ची की मां ने उनसे संपर्क किया था. उनको बताया कि उनकी साढ़े तीन साल बेटी के साथ स्कूल में उत्पीडऩ हुआ है, लेकिन स्कूल और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इस मामले में हरियाणा बाल आयोग की टीम भी दौरा कर चुकी है. रेनू बताया ने बताया कि दरअसल बच्ची एक फूड डिलीवरी बॉय को देखकर डर गई थी. बच्ची के माता पिता इससे चिंतित हुए और फिर बच्ची से डरने का कारण पूछा.

बच्ची ने उनको बताया कि स्कूल के वॉशरूम में एक शख्स ने उसके साथ गलत हरकत की है. इसकी शिकायत परिजनों ने स्कूल से की तो स्कूल ने उन्हें 5 घंटे बिठाए रखा और उनको सीसीटीवी फुटेज का एडिटेड वीडियो दिखाया. पुलिस को शिकायत की गई तो पुलिस ने भी उन्हें कार्रवाई के नाम पर एक सप्ताह तक टरकाया. महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि आयोग की टीम स्कूल पहुंची तो उन्होंने अपनी जांच में आरोपी को चिन्हित किया.

जांच में सामने आया कि स्कूल ने इस घटना के बाद अपने आरोपी स्टाफ को बचाने की कोशिश की और उसे छुट्टी पर भेज दिया. अब सवाल उठता है कि जब आयोग की टीम ने आरोपी को चिह्नित कर लिया, तब पुलिस ने देरी से एफआईआर की और अभी तक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. भाटिया ने बताया कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक ये प्राइवेट स्कूल बंद रहेगा. आयोग पूरे मामले में नजर बनाए हुए है. मामले में कार्रवाई में देरी करने वाले पुलिस अधिकारियों की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई है.

/ -मनोज तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now