रायपुर, 4 नवंबर . रायपुर दक्षिण की पुरानी बस्ती में सोमवार को आयोजित यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी विधायक गजेंद्र यादव व शिवरतन शर्मा, यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए. उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती है और उसके लिए एक ही उद्घोष है भारत माता की जय. इस उद्घोष के अंदर भारत के सारे वर्ग आ जाते हैं .इस उद्घोष के साथ भारतीय जनता पार्टी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है.
उन्होंने कहा कि आज दीपावली मिलन के अवसर पर मैं आप सबके बीच पहुंचा हूं .दीपावली ऐसा त्यौहार है जिसमें प्रभु राम और प्रभु कृष्ण दोनों समाहित है. रामचंद्र जी आज अयोध्या लौटे थे तो नरक चौदस के दिन कृष्ण ने नरकासुर का वध किया. आज अयोध्या में रामलला की भव्य मंदिर की स्थापना हुई .अभी मथुरा का मामला कोर्ट में है परंतु हमें अपने 56 इंच वाले मोदी पर भरोसा है. मथुरा में भी शीघ्र भगवान श्री कृष्णा मुस्कुराएंगे और यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. उन्होंने उपस्थित समुदाय से पूछा की क्या उन्होंने कभी किसी कांग्रेसी नेता का राम भगवान के मंदिर में फोटो देखा है. उन्होंने कहा यह मंदिर नहीं जाते हैं सिर्फ वोट के लिए राम का नाम लेते हैं और जो अपने आराध्य का नहीं हो सकता वह किसी का कैसे हो सकता है.उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं यहां उपस्थित विष्णु देव साय और उनके पूरे मंत्रिमंडल के कार्य पर मोहर लगाये और जो प्यार आपने बृजमोहन अग्रवाल को दिया है वही प्यार आप सुनील सोनी को भी दे.
दीपावली मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ी में यादव समाज का आवाहन करते हुए कहा कि यहां मैं गारंटी देता हूं की रायपुर दक्षिण में साय -साय विकास होगा. आप लोग जानते हो कि केंद्र में मोदी जी की सरकार है राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. रायपुर दक्षिण में भी सुनील सोनी के विजय से डबल इंजन की सरकार का विकास सरपट दौड़ेगा.
स्वागत समारोह में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सुनील सोनी ने कहा कि आप दोनों मुख्यमंत्री महोदयों के कार्यो को देखकर समझा जा सकता है कि विकास कैसे करते हैं. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मोदी की सारी योजनाएं विष्णुदेव साय जी की सारी योजनाएं हम प्रत्येक व्यक्ति तक आप सब लोगों के सहयोग से पुरजोर तरीके से पहुंचाएंगे.
यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सब पहले मध्य प्रदेश के ही निवासी थे. हमारे राज्य के बड़े भाई मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का यहां स्वागत है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव अपने वादे कितने पक्के हैं कि जब महिलाओं ने पूछा कि हमारे लिए क्या करोगे तो उन्होंने प्रत्येक महिलाओं के खाते में 10 महीने तक 1000 डालकर उन्हें स्वावलंबी बनाया. जब किसानों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने उनके धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल प्रति क्विंटल 3100 की दर से खरीदना चालू किया वह सारे पैसे एक मुश्त दे दिए. उन्होंने कहा कि भले ही अब मैं सांसद बन गया हूं लेकिन मेरी जड़ रायपुर दक्षिण में है और मैं केंद्र से और राज्य से दोनों से पैसे लाकर सुनील सोनी के जी के साथ आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा.
यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह में समाज के नेतागण गुलेंद्र यादव, माधव कुंवर यादव, सुधीर यादव ,जनक राम यादव, रमेश यादव, गजेश यदु, नरेंद्र फूल सिंह यादव सहित संपूर्ण यादव समाज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, का परंपरागत रूप से ख़ुमरी ,पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , महामंत्री संजय श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष जयंती पटेल मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल सहित समाज के संतोष यादव परमानंद यादव अनूप यादव सूरज यादव करण यादव यदि सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए.
—————
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
झारखंड अवैध खनन घोटाले में CBI का एक्शन, तीन राज्यों में 16 जगहों पर की छापेमारी
ली छ्यांग ने सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया
मथुरा में ब्रजरज उत्सव का आयोजन, सांसद हेमा मालिनी ने बताई उत्सव की विशेषता
चीनी वायु सेना का जे-35ए लड़ाकू विमान 'एयर शो चाइना' में पहली बार सार्वजनिक होगा
छठ पूजा में अगर आप भी यमुना में खड़े होकर देते हैं अर्घ्य तो हो जाइए सतर्क, गंभीर बीमारियों का है खतरा