फिरोजाबाद, 12 नवम्बर . थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थो का कारोबार व तस्करी करने वाले अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित अपराध करता है तथा इसी कमाई से अभियुक्तगण अपने शौक, मौज व अवैध सम्पत्ति अर्जित करते हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसूलपुर उपनिरीक्षक सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर लालपुर मण्डी मैदान से अभियुक्त शकील उर्फ हाजी बोना पुत्र स्व0 हाजी सन्नू निवासी कबूतर वाली गुदडी, हाजीपुरा, थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 1 किलो 250 ग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अपने सह अभियुक्त इन्तजार उर्फ इम्तियाज अली पुत्र अज्ञात निवासी 100 फुटा रोड, कालिंदी बिहार, काशीराम आवास कॉलोनी, आगरा के साथ मिलकर अवैध रूप से चरस आदि का कारोबार फिरोजाबाद के शहरी क्षेत्र तथा आस पास के इलाकों में करता था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित अपराध करता है. जिससे प्राप्त कमाई को अपने शौक मौज तथा अपने रसूख को बढाने आदि में करता था.
/ कौशल राठौड़
You may also like
'महा अघाड़ी' के लोग तुष्टिकरण के गुलाम, भ्रष्टाचार उनकी प्राथमिकता : पीएम मोदी
वैश्विक जलवायु कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा चीन
PM Free Solar Yojana: अब दोगुनी सब्सिडी के साथ बिजली बिल में करें कटौती!
साजा के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
महाकुम्भ में 117 बसें भेजने के लिए रोडवेज निगम ने की तैयारी