नागपुर, 17 नवंबर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र में रविवार को प्रस्तावित 4 चुनावी रैलियां अचानक रद्द कर दी गईं. इन रैलियों के लिए अमित शाह शनिवार शाम को नागपुर पहुंचे थे. अचानक किन्हीं कारणों से सुबह रैलियां रद्द होने के बाद अमित शाह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विदर्भ के वर्धा, सावनेर, काटोल और गढ़चिरौली में रविवार को कुल 4 चुनावी सभाएं होने वाली थीं. इन सभाओं के लिए अमित शाह 16 नवंबर की शाम को नागपुर पहुंचे. होटल रैडिसन ब्ल्यू में उन्होंने अहम पदाधिकारियों और भाजपा के बड़े नेताओं से चर्चा की. इसके बाद स्थानीय संपादकों के साथ अमित शाह की मुलाकात हुई. रविवार सुबह अचानक इन सभी बैठकों को रद्द करने के बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. अमित शाह के जल्दबाजी में दिल्ली जाने की वजह को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मणिपुर में दोबारा भड़की हिंसा के चलते अमित शाह को दिल्ली लौटना पड़ा है. अमित शाह कि जगह अब इन सभाओं को केंन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्मृति इरानी संबोधित करेंगे.
————————————
/ मनीष कुलकर्णी
You may also like
IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस के बाद ये तीन प्लेयर हैं RCB के कप्तान बनने के दावेदार
जींद में महिला के गले से सोने की चेन झपटी
सोनीपत: नवविवाहिता नशीला पदार्थ खिलाकर फरार, केस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की जिम्मेदार दिल्ली सरकार, नहीं उठाए उचित कदम : हर्ष मल्होत्रा
देवास, उज्जैन, धार और इंदौर को जोड़कर वृहद महानगर होगा विकसित : डाॅ. यादव