सरायकेला, 4 नवंबर . सरायकेला- राजनगर मार्ग पर कालापाथर गांव के समीप टिप टेलर और 407 एलपी के बीच हुई टक्कर में रविवार की देर रात तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
बताया जाता है कि सरायकेला की ओर से आ रहे 407 वाहन ( जेएच06आर/6361) की राजनगर की ओर से आ रहे टिप टेलर ( जेएच05सीक्यु/1369 ) के बीच कालापाथर गांव के समीप आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टिप टेलर में आग लग गई.
आग में झुलस जाने से टिप टेलर चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 407 के चालक और खलासी की भी गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई. साथ ही, 407 वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि एक अन्य शव 407 के अंदर फंसा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद उंक्त शव को भी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उस दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने जाम हटाकर मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया.
—————
/ Abhay Ranjan
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में 'सीक्रेट हथियार' से मात देने की तैयारी में कमला हैरिस, अमेरिका से ग्राउंड रिपोर्ट
“पाकिस्तान स्पिन ट्रैक पर भारत को आसानी से हरा देगा”- वसीम अकरम का बेतुका बयान
Jaipur डेंगू-स्क्रब टाइफस के मरीज को जकड़ रहा चिकनगुनिया, हार्ट-किडनी-लिवर पर असर
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 लोगों की मौत
भारतीय लोक प्रशासन में औपनिवेशिक मानसिकता से अलग भारतीय विशेषताएं होनी चाहिएः उपराष्ट्रपति