एल आल्टो, 20 नवंबर . ब्राइटन फॉरवर्ड जूलियो एन्किसो के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पैराग्वे ने मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर में बोलीविया के साथ 2-2 से ड्रा खेला. एन्किसो ने एक गोल किया और एक में सहायता की.
मैच में बोलीवियाने शानदार शुरुआत की और 15वें मिनट में ही रामिरो वेका के बेहतरीन पास के बाद एर्विन वेका ने नज़दीकी रेंज से गोल किया और अपनी टीम को 1-0- की बढ़त दिला दी. पहले हॉफ तक बोलीवियाने अपनी बढ़त बरकरार रखी. दूसरे हॉफ में मैच के 71वें मिनट में मिगुएल अल्मिरोन ने एन्किसो के पास पर 12-यार्ड से बेहतरीन गोल कर पैराग्वे को 1-1 से बराबरी दिला दी.
मिगुएल टेरसेरोस ने 80वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से गोल कर बोलीविया को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद अतिरिक्त समय में एन्किसो ने 30-यार्ड ड्राइव के साथ गोल कर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया.
मैच के बाद एन्किसो ने संवाददाताओं से कहा, बोलीविया अपने घरेलू मैदान पर बहुत मजबूत है, लेकिन हमने दिखाया कि हम किस चीज से बने हैं.
उन्होंने समुद्र तल से 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर खेलने की कठिनाई का जिक्र करते हुए कहा, हमने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया और यहां एक अंक हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है.
इस परिणाम के साथ पैराग्वे के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं, जो दक्षिण अमेरिकी समूह में बोलीविया से चार अंक आगे है.
—————
दुबे
You may also like
संभल की जामा मस्जिद का हुआ सर्वे, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र की 288 तो झारखंड की 38 सीटों पर आज हो रहा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
FD में तीन गुना ब्याज चाहिए? जानें कैसे पाएं तीन गुना रिटर्न
भारतीय बाजार में लॉन्च हुई TVS की नई Apache RTR 160 4V, सिर्फ इतने रूपए में मिलेगी तगड़ी माइलेज और फीचर्स
Tonk शहर में नेहरू पार्क की बिगड़ती स्थिति की शिकायत