भोपाल, 17 नवंबर . पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मगौर ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये लागत के सीवेज दुरुस्ती के कार्य कराए जाएंगे. राज्यमंत्री कृष्णा गौर रविवार को गोविंदपुरा के वार्ड क्रमांक 54 में आयोजित विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने इस अवसर पर लगभग 60 लाख रुपये की लागत से होने वाले कई निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया.
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं है. जनता की आवश्यकता को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अमृत योजना के जरिए 200 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज लाइन के निर्माण का कार्य गोविन्दपुरा क्षेत्र में शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अगर काम किए जाए तो कोई भी परेशानी नहीं आती. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी पानी की पाइप लाइन में कम दबाव से पानी आता है ,उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए.
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने वार्ड क्रमांक 54 के साकेत नगर 9-बी के एकता पार्क में बाउंड्रीवॉल, ओपन जिम और बीयू बाउंड्रीवॉल से एमराल्ड पार्क सिटी तक सीवर लाइन निर्माण का भूमि-पूजन किया. इसके साथ 9-ए साकेत नगर के अटल पार्क में बैठक के लिए शेड, गेट और एक्यूप्रेशर पाथ-वे का भूमिपूजन किया. आदर्श एकता उद्यान में बाउंड्रीवॉल पर खूबसूरत पेंटिंग और पार्क का विकास करने के निर्देश दिए. बर्फानी धाम में पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 7 लाख रुपये लागत से बनने वाली बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन भी किया. साथ ही वार्ड क्रमांक 55 में बागमुगलिया एक्सटेंशन में रोड के निर्माण का भूमि-पूजन किया.
कार्यक्रम में पार्षद जितेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र परिहार, शीला पाटीदार, अर्चना परिहार, किशोर पटेल, मोना ठाकुर, प्रदीप पाठक, एनके तिवारी, ओपी तिवारी, मीनू सोलंकी, लखन सिंह, रामबाबू पाटीदार, राहुल सिंह, प्रदीप पाठक उपस्थित थे.
तोमर
You may also like
Maruti Suzuki Grand Vitara: Affordable Luxury That Redefines SUVs
गैस चैंबर बनी दिल्ली, कल से ग्रैप 4 की पाबंदियां होंगी लागू
नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉकफोर्स जवान के उपचार का पूर्ण व्यय शासन करेगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
'तेरी टीम में जगह नहीं बनती' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान बाबर आजम को ट्रोल करते हुए पाकिस्तानी फैंस
रोहित-गिल का पर्थ टेस्ट खेलना संदिग्ध, देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता है मौका : रिपोर्ट