Top News
Next Story
NewsPoint

राहुल के बयान पर उप्र में राजनीतिक उबाल, दिनेश प्रताप ने कहा, अज्ञानता का परिचायक तो अजय ने बताया भाजपा की बौखलाहट

Send Push

लखनऊ, 07 नवम्बर . कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा नागपुर में

रायबरेली में दिशा की बैठक का नाम लेकर दिये गये बयान, “ उसमें एक भी दलित और

पिछड़ा वर्ग का अधिकारी नही मिला.” से प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गयी. एक तरफ

जहां भाजपा नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल के बयान को

देश में अशांति फैलाने वाला बताया और उसे अज्ञानता का परिचायक कहा. वहीं दूसरी तरफ

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिनेश प्रताप के बयान को भाजपा की बौखलाहट

बताया.

राहुल के इस वक्तव्य पर योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तीखा

पलटवार करते हुए कहा कि गांव के प्रधान राहुल से बेहतर होते हैं. उन्होंने

राहुल गांधी के बयान को देश में अशांति फैलाने वाला बताया है. गुरुवार को

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप ने कहा कि अच्छा होता कि सोनिया गांधी की तरह आप भी किसी

से लिखाकर ही बोलते तो शायद आपकी अज्ञानता, अक्षमता और अयोग्यता छिप जाती.

उन्होंने कहा, चार बार का सांसद यह न जान पाया कि ”दिशा” की बैठक जिले के विकास

योजनाओं की निगरानी के लिए हर जिले में आयोजित की जाती है. यह सांसदों की बैठक

नहीं होती. आपसे बेहतर तो रायबरेली का ग्राम प्रधान है, जिसे यह जानकारी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद है.

दिनेश प्रताप सिंह ने

कहा कि 1951 से कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है. 1951 से आज तक

रायबरेली में किसी दलित-पिछड़े को टिकट नहीं दिया गया है. वायनाड से किसी दलित को

टिकट क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलितों, पिछड़ों

और आदिवासियों के साथ अन्याय किया है. राहुल गांधी का बयान देश में सद्भावना को

खत्म करने वाला है. वो देश को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरे देश में

राहुल गांधी के द्वारा संविधान बचाने और दलितों और पिछड़ों की हक की लड़ाई लड़ने

के अभियान से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी अब अपना असली दलित ,पिछड़ा और संविधान

विरोधी चेहरा प्रदर्शित कर रही है. जिस तरह देश के लोगों ने संविधान के रक्षा और

अपने अधिकारों लिए एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत के आंकड़े से रोककर

उनकी तानाशाही सोच को हराने का काम किया. उससे बीजेपी नेताओं की नींद उड़ गई है.

जनता के द्वारा दी हार बीजेपी के नेता पचा नहीं पा रहे हैं.

अजय राय ने

कहा कि मंत्री दिनेश सिंह ने जो झूठ प्रेस के सामने बोला है. मंत्री के पद पर रहते

हुए संवैधानिक पद की शपथ लेते हुए झूठ बोला है. उससे यह साबित हो गया है कि बीजेपी

को दलित और पिछड़ों की हक और प्रतिनिधित्व की जो लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं.

वह हजम नहीं हो रही ,राहुल गांधी जातीय जनगणना के मुद्दे को उठा रहे हैं.

/ उपेन्द्र नाथ राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now