मीरजापुर, 12 नवम्बर . मीरजापुर मेटल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्रक देकर पार्सल बुकिंग शुरू कराने की मांग की. मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग बंद होने से उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सचिव
मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि पीतल उद्योग लगभग 200 वर्ष पुराना कुटीर सूक्ष्म लघु उद्योग है. पीतल बर्तन उद्योग को एक जिला एक उत्पाद योजना में भी शामिल किया गया है. इसे सरकार से जीआई टैगिंग भी प्राप्त है. मेटल उद्यमी कल्याण अग्रहरी ने कहा उद्योग से लगभग 25 हजार से अधिक लोग प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े हैं. यह उद्योग उनके जीवन यापन का यह मात्र एक जरिया है.
इस उद्योग के उत्पाद देश के लगभग सभी प्रदेशों में ट्रेन के माध्यम से भेजे जाते हैं. मीरजापुर रेलवे स्टेशन से पार्सल बुकिंग बंद कर दिए जाने से पीतल कारोबार से जुड़े उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उद्यमियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से अबिलंब रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग शुरू कराने की मांग की.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
12 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये तो 20 साल सत्ता में रहने के मूड में... शेख हसीना की कट्टर विरोधी बीएनपी को ही सताया डर, यूनुस को याद दिलाया वादा
कांग्रेस सरकार ने दो साल में 1500 संस्थानों में की तालाबंदी, 26 हज़ार करोड़ का लिया कर्ज : भाजपा
आयुर्वेद कुंभ संयोजनम का 15 नवम्बर से होगा आगाज
राजस्थान निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्य : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री