कोच्चि, 7 नवंबर . दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद एफसी आज शाम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में रोमांचक भिड़ंत के लिए तैयार हैं. केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद एफसी अपने पिछले मुकाबले क्रमशः मुम्बई सिटी एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट से हारे हैं तथा अंक तालिका में 10वें और 11वें स्थान पर हैं. लिहाजा, यह मैच दोनों टीमों के लिए खामियां दुरुस्त करने और अपने-अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने का मौका होगा.
ब्लास्टर्स ने अपने पिछले 14 आईएसएल मैचों में प्रत्येक में गोल किया है. उनमें से आठ मुकाबलों में उन्होंने कम से कम दो बार गोल किया है. ब्लास्टर्स ने अपने पिछले 18 आईएसएल मैचों में कोई क्लीन शीट नहीं रखी है. यह लीग में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे लंबा सिलसिला है.
अपने पिछले अवे मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर 4-0 से जीत से हैदराबाद एफसी को अनजान परिस्थितियों में मजबूत प्रदर्शन का हौसला मिलेगा, जो कि ब्लास्टर्स के खिलाफ काम आएगा.
हैदराबाद एफसी ने घर से बाहर अपने पिछले नौ मैचों में से सात में कम से कम एक गोल खाया है और उन सभी मैचों में हारे हैं. लिहाजा, उसे तीन अंक हासिल करने के लिए रक्षात्मक अनुशासन बनाए रखना होगा.
केरला ब्लास्टर्स एफसी के स्वीडिश हेड कोच मिकेल स्टेहरे के अनुसार, उनकी टीम को अधिक जागरूक होने और अंतिम सीटी बजने तक अपनी योजनाओं पर बने रहने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा, “हमें मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ मैच में बने रहना चाहिए था. हमें निर्णायक पलों से सीखना होगा. जाहिर है कि हमें खुद को फाउल, येलो और रेड कार्ड से बचना है.”
हैदराबाद एफसी के हेड कोच थांगबोई सिंग्टो का मानना है कि इस समय अंक तालिका में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है और इसलिए टीम को कुछ माकूल परिणामों के साथ तालिका में ऊपर आने को लेकर आशावादी रहना चाहिए.
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हर मैच में अपनी बेस्ट फुटबॉल खेलना है. अंक तालिका में ऊपर जाने के लिए, अगर आप जीत नहीं सकते, तो कम से कम आपको ड्रा करना होगा.”
आईएसएल में ये दोनों टीमें 11 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें केरला ब्लास्टर्स एफसी और हैदराबाद एफसी ने क्रमशः छह और चार मैच जीते हैं. एक मैच ड्रा रहा है.
—————
दुबे
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत से इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस आने का दिया न्योता, कमला हैरिस बोलीं- हम संविधान के प्रति रखते हैं निष्ठा
Jaisalmer कार्तिक मास महोत्सव महायज्ञ शुरू, देशभर से पहुंचेंगे श्रद्धालु
Red Magic Nova Review: The Ultimate Gaming Tablet Experience
US Election 2024: अमेरिकी चुनावों में भारतीय मूल की उषा वेंस आई चर्चाओं में, ट्रंप ने भी की तारीफ, जाने कौन हैं....