– शाम बजे तक मतदाता कर सकेंगे मतदान, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
देहरादून, 20 नवंबर . उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के केदारनाथ घाटी की फिजाओं में आज चुनावी माहाैल है. केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बुधवार को सुबह नाै बजे तक 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर के बाद मतदान की गति में तेजी आई और मतदान प्रतिशत मीटर की गति से तेजी पकड़ी. परिणामस्वरूप दाेपहर तक 47 प्रतिशत मतदान हो गया है.
केदारघाटी में सुबह तक सुस्त पड़ा वाेट मीटर ने दाेपहर के बाद रफ्तार पकड़ी. सुबह 9 बजे तक 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. 11 बजे तक 17.69 प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन दाेपहर एक बजे तक 34.40 प्रतिशत हुआ और 3 बजे तक 47 प्रतिशत तक मत पड़ गए. पूरे इलाके में शांतिपूर्ण माहाैल के बीच मतदान जारी है, जाे शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90 हजार 875 मतदाता (44919 पुरुष और 45956 महिला) छह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत के बीच माना जा रहा है. उत्तराखंड क्रांति दल के डॉ. आशुतोष भंडारी के अलावा तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव मैदान में है.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
यूक्रेन ने रूस में मचाई तबाही, 1690 सैनिकों को मार गिराने का दावा
राज्यभर में चला रात्रि सघन वाहन चेकिंग अभियान
धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा सरकार को घेरा, अजमेर की पेयजल व सड़कों की समस्या पर उठाए सवाल
आरआईसी में आयोजित हुआ 10वां जयपुर फोटो जर्नलिज्म सेमिनार
जवाहर कला केन्द्र :100वां तानसेन समारोह 22 नवंबर को