सोनभद्र, 10 नवंबर . विन्ध्य कन्या महाविद्यालय राबर्ट्सगंज में आयोजित मूर्धन्य साहित्यकार स्व. ठाकुर प्रसाद के जन्म शताब्दी समारोह में डाॅ. हेमंत शर्मा को ठाकुर प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 51000 रुपये का चेक देकर सम्मानित गया.
माँ शारदा शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा रविवार को विन्ध्य कन्या महाविद्यालय परिसर में मूर्धन्य साहित्यकार स्व. ठाकुर प्रसाद का जन्म शताब्दी समारोह धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, डॉ. हेमन्त शर्मा, डॉ. इन्दीवर, डॉ. उमेश सिंह व डॉ. वशिष्ठ अनूप व मुख्य ट्रस्टी डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने डॉ. हेमन्त शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमन्त जी हम जैसे लोगों के मार्गदर्शक हैं. उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने की इच्छा रहती है. इसके पश्चात् ठाकुर प्रसाद सिंह स्मृति साहित्य सम्मान-2024 की घोषणा की गयी. ट्रस्ट द्वारा द्वितीय सम्मान हिन्दी के जाने-माने लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हेमन्त शर्मा को दिया गया. ट्रस्टी के द्वारा डॉ. हेमन्त शर्मा को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 51हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. वशिष्ठ अनूप ने डॉ. हेमन्त शर्मा के बारे में कहा कि उन्होने युद्ध में अयोध्या सहित कई किताबें लिखी हैं,लेकिन होलियाना मूड में जो लिखा है वह सांस्कृतिक रूप से दरिद्र हो रहे समाज को चेतावनी है. होली सिर्फ एक त्योहार नहीं है, इसे आपको समझना होगा.
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर पर भड़की कांग्रेस, कहा- पीएम मोदी की सभा के कारण नहीं मिली मंजूरी
एचएएल सुखोई एसयू-30 एमकेआई जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट करेगी तैयार
आने वाले महीनों में भारत का कुल निर्यात 800 बिलियन डॉलर के पार होगा
पंजाब नेताओं द्वारा विधानसभा भवन के निर्माण पर आपत्ति जताना अशोभनीय : सीएम नायब सिंह सैनी
सालों बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ने की वजह, बोले 'राजनीतिक कारणों ने…'