धर्मशाला, 20 नवंबर . पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना रैहन के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में 91 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने पहले मामले में पुलिस थाना रैहन के तहत द्रब्बड़ में गश्त के दौरान कैंटर नम्बर एचपी 37-जे-0902 में छापामारी करके 79 पेटी (948 बोतल) देसी शराब बरामद की गई. इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना रैहन में मामला दर्ज किया गया है.
इसी तरह दूसरे मामले में बरोह (राजा के तालाब) में रियहाशी मकान से 12 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई. जिनमे 11 पेटी देसी जबकि एक पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है. इस मामले में पुलिस ने जीत राम पुत्र भोला राम निवासी बरोह, तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है.
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे मामले में आरोपित की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामलों में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है. एसपी ने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
Ajmer नालियों के पास बन रही 'रसोई', गंदगी और दुर्गंध में बैठकर खा रहे लोग
91 पेटी शराब बरामद, कैंटर में छुपाई गई थी 79 पेटी शराब
हिमाचल भवन का अटैचमेंट हाेना शर्म की बात : शान्ता कुमार
अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी सीज़
Brixton Bikes: बुलेट और KTM को मिलेगी कड़ी टक्कर! इंडिया में लॉन्च