पलवल, 18 नवंबर . पलवल में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने का प्रयास करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने एक एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया है. या है. आरोपी से एटीएम को हैक करने वाली लोहे की पत्ती भी बरामद कर ली है. पुलिस ने एटीएम कंपनी के गार्ड की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ पलवल व गुरुग्राम के विभिन्न थानों में एटीएम हैक, चोरी व अवैध हथियार रखने के चार मामले दर्ज है.
मिली जानकारी के अनुसार फुलवाड़ी गांव निवासी श्याम प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सीएसएस कंपनी में गार्ड का काम करता है. उसके पास देर शाम कंपनी के सुपरवाइज़र कृष्ण कुमार का फोन आया कि बड़ा मोहल्ला में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर कोई अज्ञात व्यक्ति मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. उसने एटीएम देखा कि एटीएम के शटर असंबेली टूटी हुई थी और उसमें लोहे की पत्ती फंसी हुई थी. उसने यह सूचना सुपरवाइज़र को दी.
पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एएसआई सतीश कुमार को मौके पर भेज दिया. जिन्होंने मौके से प्रयोग की गई लोह की पत्ती को कब्जे में लेकर आरोपी पचानका गांव निवासी आमिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम व पलवल में अन्य थानों में भी एटीएम हैक, चोरी व अवैध हथियार रखने के चार मुकदमे दर्ज है. आरोपी को शहर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
चैंपियंस ट्रॉफ़ी: 'भारत की चिंताओं' पर क्या बोला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड?
How to Convert JPEG to PNG on Mac in Seconds: No Apps Needed
राजस्थान रत्नाकर ने दिल्ली पुलिस के आला अफसरों और दिवाली मेला में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया
नेपाल के प्रधानमंत्री ने अधूरा कार्य करने वाली चीनी कंपनी को दी टेंडर रद्द करने की चेतावनी
हम भाग्यशाली हैं कि हमें सभी धर्मों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है: क्षितिज ठाकुर