जालौन, 5 नवंबर . उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड पर बने महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के शोरुम में अचानक मंगलवार की सुबह आग लग गई. गनीमत रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. इस आग की चपेट में आकर टीवीएस बाइक की करीब 15 गाड़ी जलकर खाक हो गई वहीं, लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
बता दें कि पूरा मामला उरई जालौन स्टेट हाईवे का है यहां मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते शोरुम में आग लग गई. इस दौरान सुबह के वक्त शोरुम बंद था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरुम मालिक को इसकी जानकारी दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही 8 फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. शोरुम में आग लगने से बेसमेंट में बनी टीवीएस मोटर्स की बाइक भी इसमें जलकर खाक हो गई. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है. बचाव कार्य जारी है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
BSNL Takes on Jio with New Live TV Service, Revolutionizing Entertainment for FTTH Users
रोहित शर्मा के बाद किसे होना चाहिए भारतीय टीम का टेस्ट कैप्टन? मोहम्मद कैफ बोले - 'ऋषभ पंत'
Hero Xtreme 160R: अब आपकी होगी सिर्फ ₹3777 की मंथली EMI पर, जानें पूरी डिटेल्स
देश में बस दुर्घटनाएं बढ़ीं: एक साल में 10 हजार लोगों की मौत, मंत्रालय ने कहा- 'ड्राइवर करते हैं ये गलती'
3 साल से लिव इन में रह रहे थे बहू और जेठ, 4 बच्चे भी हुए, फिर एक रात हुआ ऐसा...