लखनऊ, 14 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले.
प्रयागराज में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं”. आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं. इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है.
केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है. हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे. युवा प्रदेश का भविष्य हैं और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है.
—————
/ बृजनंदन
You may also like
Ujjain News: मैक्स केयर हॉस्पिटल में बड़ा हादसा, ऑटोक्लेव मशीन फटने से 2 कर्मचारी झुलसे, CMHO ने लाइसेंस किया रद्द
बादशाह पर बकाया का आरोप, मीडिया कंपनी ने दर्ज करवाया केस
चीन के महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
बिहार : शादी समारोह में असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से सुरक्षा देगी पुलिस, रखी कई शर्तें
बाकू में 'चीनी ऊर्जा परिवर्तन आउटलुक-2024' का कार्यकारी सारांश लॉन्च