Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार : संगठन को मजबूत करना ही सदस्यता अभियान का मकसद : मोहनलाल कौशिक

Send Push

image

सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

चुनाव के समय निष्ठा बदलने वालों को पटका पहनाकर नहीं किया जाएगा भाजपा में शामिल

हिसार, 17 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने कहा है कि पार्टी की ओर से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.

जनता का हर वर्ग पार्टी के सदस्यता अभियान में रूचि दिखाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है. प्रदेश के 20 हजार 600 से अधिक बूथों पर सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक रविवार को यहां के सुशीला भवन में सदस्यता अभियान बारे बैठक को संबोधित कर रहे थे.

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने की. जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गद्दा भेंट करके प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, विधायक विनोद भ्याना व रणधीर पनिहार, अशोक गुर्जर, पूर्व मंत्री अनूप धानक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नए सदस्य छह वर्ष के लिए बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने सदस्यता फार्म के साथ पूरा ब्यौरा दिया है ताकि सदस्य बनने वाला पहले पूरी जानकारी लेकर सदस्यता ग्रहण करें. प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान जो लोग पार्टी छोड़ गए थे, उन्हें हम पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल नहीं कर रहे.

उन्होंने कहा कि भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है और चुनाव के समय निष्ठा बदलने वाले लोगों के लिए अब कोई जगह पार्टी में नहीं है.

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के निर्देशानुसार पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि बहुत से लोग हैं जो चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ गए थे वे अब वापिस आना चाहते हैं लेकिन संगठन का यह फैसला सही है कि उन्हें पटका पहनाकर फिर से पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा.

सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिले में चल रहे सदस्यता अभियान का पूरा ब्यौरा दिया. अब तक 50 हजार सदस्य बन चुके हैं और हमें उम्मीद है कि हम जिले में चार लाख नए सदस्य बना लेंगे.

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया. इनमें पहले नंबर पर सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक डॉ. वैभव बिदानी रहे, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया और उनके कार्य की प्रशंसा की. इसके अलावा विधायक रणधीर पनिहार, अजीत व आशीष जोशी को भी प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में उपरोक्त नेताओं के अलावा कार्यक्रम में जिला महामंत्री आशीष जोशी, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, नेहा धवन, संदीप आजाद, राजेन्द्र सपड़ा, अनुसूचित जाति मोर्चा से राजकुमार इंदौरा, युवा मोर्चा से हर्ष बामल, ओबीसी मोर्चा से गोल्डी सैनी, किसान मोर्चा से कुलदीप डेलू, महिला मोर्चा से सुनीता रेेड्डू सहित जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now