Top News
Next Story
NewsPoint

माजुली में रासोत्सव की व्यापक तैयारी

Send Push

माजुली (असम), 06 नवंबर . माजुली में श्रीश्री कृष्ण रसोत्सव की व्यापक तैयारी चल रही है. सत्र नगरी माजुली में 65 से अधिक मंचों पर रास के मंचन की व्यापक तैयारी की जा रही है. आयोजकों के साथ ही कलाकार रंगमंचों की तैयारी में जुटे हुए हैं. हर आयु वर्ग के लोग रास की तैयारी में लगे हैं.

माजुली के अजरगुड़ी, नयाबाजार, कुहियाबाड़ी आदि में रास को मिसिंग भाषा में करेंगे. वहीं, मुदैबील,भक्ति द्वार आदि में शिशु रास एवं महिला रास का आयोजन किया जा रहा है. उधर, पूर्वी माजुली में प्रमुख समारोह का आयोजन गायन गांव नवज्योति कृष्टि संघ द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. पूरा माजुली रासोत्सव मनाने में जुटा है. साउंड और लाइट की व्यापक व्यवस्था की गई है. पूरे माजुली को सजाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि माजुली के साथ ही नलबाड़ी, पलासबाड़ी समेत राज्य के अनेक स्थानों पर रास महोत्सव की तैयारी जोड़ों से चल रही है.

/ श्रीप्रकाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now