-कार तेज चलाने से टाेकने पर कांस्टेबल ने छात्र पर छुरे से किया था वार
अहमदाबाद, 13 नवंबर . नगर के बोपल स्थित मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन (मीका) के विद्यार्थी प्रियांशु जैन की मामूली कहासुनी के बाद छुरा माकर हत्या के मामले में पुलिस ने सरखेज पुलिस थाना के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.
बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला एमबीए के दूसरे वर्ष का छात्र प्रियांशु जैन (23) 10 नवंबर की रात बुलेट पर अपने एक मित्र के साथ कहीं जा रहा था. बोपल के फायर स्टेशन के समीप तेज रफ्तार कार चला रहे कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह पढेरिया काे प्रियांशु ने टोका था. इसके बाद ही दाेनाें में नोकझोंक हुई थी. अहमदाबाद ग्रामीण हेड क्वाटर की एसपी मेघा तेवरे के अनुसार साउथ बोपल क्षेत्र में बेकरी पर बाइक चालक प्रियांशु जैन और कार चालक के बीच नोकझोक हुई थी. यह घटना 10 नवंबर को रात 10.30 बजे के आसपास की थी. बाद में कार चालक ने विद्यार्थी पर छुरे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सरखेज पुलिस थाने के कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह पढेरिया को पंजाब से गिरफ्तार किया है. आरोपित विरेन्द्र हत्या की वारदात के बाद पंजाब फरार हो गया था. घटना के संबंध में प्रियांशु के दोस्त पृथ्वीराज महापात्र ने बोपल थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
डायबिटीज में मशरूम का सेवन: जाने लाभ और सावधानियाँ, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
गाजियाबाद में बाइक खड़ी करने के विवाद में बेटे के सामने पिता की चाकू से हत्या
पीएमजेएवाई से ख्याति हॉस्पिटल डीबार्ड, हॉस्पिटल मालिक और डॉक्टर के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी
(लीड मतदान) झारखंड में पहले चरण में शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदान
युवा हमारी महान सभ्यता के उत्तराधिकारी हैं- उपराज्यपाल