Top News
Next Story
NewsPoint

वाराणसी में खाटू श्याम का मना जन्मोत्सव, निकाली गयी शोभा यात्रा

Send Push

image

-खाटू श्याम का रंग बिरंगी फूलों से अलौकिक झांकी सजी, श्याम चालीसा पढ़ा गया

वाराणसी, 12 नवंबर . कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देव उठनी एकादशी पर मंगलवार को लक्सा स्थित श्याम मंदिर में खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया. जन्मोत्सव में प्रभु के विग्रह को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया. दरबार में रात 8:00 बजे से भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा. रात 12 बजे प्रभु का जन्मदिन केक काटकर मनाया जायेगा. रात में ही मक्खन मिश्री का भोग लगाकर भक्तों में वितरण होगा.

इसके पहले 11 दिवसीय निशान शोभायात्रा के अन्तिम दिन श्याम नाम गूंज के साथ मैदागिन स्थित पातालेश्वर मंदिर से श्री श्याम ध्वजा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भजन कीर्तन के बीच भक्तों ने गाया ‘हारे हारे हारे हारे का सहारा तू…, मोर छड़ी लहराई रे…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है. गीत की धुनों पर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तिभाव से झूमते रहे.

बैंड बाजे में श्याम नाम की धुन गूंज रही थी. रास्ते भर भजन लहर लहर लहराई रे श्याम ध्वजा लहराई रे… की धुन गूंजती रही. शोभा यात्रा में फूलों से सजी गाड़ी पर भगवान कृष्ण रूपी प्रभु श्याम की तैलीय चित्र रखा गया था. यह गाड़ी शोभा यात्रा में आगे-आगे चल रही थी. इसके पीछे समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे श्याम ध्वजा लिए चल रहे थे . महिलाएं सजी थाली लिए चल रही थीं. रथ पर राधा कृष्ण और शंकर पार्वती गणेश जी की जीवन्त झांकी चल रही थी. रास्ते भर श्रद्धालुओं ने भगवान के तैलीय चित्र और शोभा यात्रा पर पुष्प अर्पित किया. शोभा यात्रा बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, गिरजाघर होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में जाकर समाप्त हुई. इसके बाद प्रभु के चरणों में निशान अर्पण की गई. प्रभु की आरती उतारी गई. श्याम चालीसा पढ़ा गया. शोभा यात्रा में दीपक बजाज, अजय खेमका, संदीप शर्मा, सुरेश तुलस्यान, पवन कुमार अग्रवाल, प्रवीण मांखरिया, मदन मोहन पोद्दार, राजेश तुलस्यान आदि शामिल रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now