कानपुर,18 नवम्बर . कलक्टरगंज थाने की पुलिस टीम 9 नवम्बर को हुई महिला की जंजीर लूट कांड का खुलासा करते हुए गिरोह में सक्रिय तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तीनों के खिलाफ पच्चीस—पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया है. टीम ने तीनों के कब्जे से लूटी गई जंजीर के तीन टुकड़े, एक मोबाइल फोन बरामद किया है. तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया.
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पनकी थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी निवासी रहमान उर्फ लाला पुत्र मो.शमी, इसी कालोनी के आकाश सिंह पुत्र सोनू सिंह एवं समद खान उर्फ चांद पुत्र हसमत खान है.
उन्होंने बताया कि 9 नम्बर को हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के कछियाना मोहल्ला निवासी महेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र योगेश शर्मा ने तहरीर देकर सूचना दिया था कि उनकी पत्नी के गले से जंजीर स्कूटी सवार दो बदमाश लूटकर फरार हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए कलक्टरगंज प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम ने संदिग्धों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान तीसरा युवक प्रकाश में आया. पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया और जांच के दौरान पता चला कि तीनों के खिलाफ इसके पूर्व भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है. खुलासा करने वाले टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया जाएगा. पकड़े गए तीन अपराधी पच्चीस—पच्चीस हजार के इनामी है.
/ रामबहादुर पाल
You may also like
रामनगर में होगी 30 नवंबर से दाे दिवसीय मानसिक रोग विशेषज्ञों की सीएमई
नेत्र रोगियों के लिए “नेत्र कुम्भ” में निःशुल्क सुविधायें
कानपुर: महिलाओं से लूट करने गिरोह का खुलासा, तीन इनामी गिरफ्तार
अराजकतत्वों ने मंदिर में खण्डित की प्रभु श्री राम की मूर्ति
पांच बमनुमा डब्बा और सात खोखा बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस