बालोद/रायपुर, 3 नवंबर . डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में तीन लोगों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मेहुल साहू (उम्र 21 साल) पिता देवलाल साहू के रूप में हुई है, जो दल्लीराजहरा का रहने वाला था. मामले में डौंडी पुलिस ने तीनाें को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मेहुल अपने दोस्त यस कुमार के घर डौंडी आया था. पार्टी मनाने के बाद, मेहुल और उसका दोस्त मातर देखने के लिए बाहर निकले थे. इसी दौरान मेहुल का डौंडी के तीन युवकों से “क्यों घूर रहा है” कहकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने मिलकर पहले तो मेहुल की पिटाई की और फिर पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. इस हमले के बाद मेहुल घटना स्थल पर ही गिर पड़ा. उसके बाद, किसी तरह मेहुल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए डौंडी थाना प्रभारी ने तुरंत तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 'दो महत्वपूर्ण' ऑपरेटिव मारे गए, इजरायली सेना का दावा
Yogi Met PM: योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा से की मुलाकात
ईरान के शीर्ष कमांडर ने 'मुस्लिम दुनिया में आतंकवाद, विभाजन' के लिए अमेरिका को दोषी बताया
कटनीः समोसे को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच पथराव
05 नवम्बर से 10 नवम्बर तक इन राशियों का भाग्य बदलेगा, सच्चा प्यार मिलेगा