Top News
Next Story
NewsPoint

प्रचार के अंतिम दिन राजीव जसरोटिया ने की कई जनसभाएं, भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की

Send Push

कठुआ, 29 सितंबर . कठुआ के जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न जनसभाएं की और लोगों को विकास के आधार पर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया ने तीन जनसभाएं की जिसमें रसू, त्रिडवां और धन्नी पंचायत शामिल है. इन जनसभाओं में राजीव जसरोटिया ने आने वाली 1 तारीख यानी मंगलवार को सबका साथ सबका विश्वास और संकल्प पत्र के आधार पर जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. राजीव जसरोटिया ने जनसभाओं में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कठुआ में जो विकास कार्य करवाए हैं उसे जनता भली भांति जानती है. उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं. और भली भांति जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी लाभ मिला है. और आगे बहुत सारा लाभ मिलेगा, प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों के बारे में सोचते हैं और भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है. हमारे कार्यकर्ता दिन-रात चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री देश के चौमुखी विकास के लिए वचनबद्ध हैं. जसरोटिया ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है, जम्मू कश्मीर में भाजपा की ही सरकार बनेगी और पहली बार भाजपा का मुख्यमंत्री होगा जिसके बाद जम्मू कश्मीर को और ज्यादा विकास की राह पर लाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं राजीव जसरोटिया की धर्मपत्नी भी चुनाव प्रचार में जुटी हैं वह भी कई जनसभाएं कर रही हैं और भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहीं हैं.

—————

/ सचिन खजूरिया

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now