Top News
Next Story
NewsPoint

माल वाहन नैनीताल में सड़क से नीचे पलटा, केबिन में फंसे चालक की एसडीआरएफ ने बचाई जान

Send Push

– रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, केबिन काटकर चालक को सुरक्षित निकाला बाहर

देहरादून, 16 नवंबर . उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में निगलाट के पास एक कैंटर (माल वाहन) गहरी ढलान पर सड़क से नीचे पलट गया और वाहन के केबिन में फंसकर चालक घायल हो गया. वाहन हल्द्वानी से सामान लेकर बागेश्वर की ओर जा रहा था. हालांकि एसडीआरएफ ने रात भर चले रेस्क्यू आपरेशन में केबिन काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

शुक्रवार की देर रात एक बजे नैनीताल जनपद के खैरना चौकी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि निगलाट के पास एक कैंटर वाहन (यूके04सीसी3460) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट खैरना से अपर उप निरीक्षक रवि रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक उपकरणों के साथ रेस्क्यू में जुट गई. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थिति का आंकलन किया. घनघोर रात्रि, गहरी ढलान और वाहन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था.

टीम ने कटर और अन्य उपकरणों की मदद से वाहन के केबिन को सावधानीपूर्वक काटा और उसमें फंसे घायल वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल वाहन चालक को तत्काल एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वाहन चालक की पहचान दयाल सिंह पुत्र धाम सिंह निवासी बनकोट जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है.

—————

/ कमलेश्वर शरण

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now