ऋषिकेश, 15 नवंबर . नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई प्लास्टिक बैंक योजना लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. आईएसबीटी परिसर, वीरभद्र मंदिर और नगर निगम कार्यालय में स्थापित इन बैंकों में आम नागरिकों द्वारा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा जमा किया जा रहा है.
नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मार्च 2024 से शुरू हुई इस योजना में अब तक हजारों किलो प्लास्टिक को इकट्ठा कर रीसायकल किया जा चुका है. विशेष रूप से, आईएसबीटी परिसर में स्थित प्लास्टिक बैंक में सबसे अधिक प्लास्टिक बोतलें जमा की जा रही हैं. इन्हें एमआरएफ सेंटर के माध्यम से प्लास्टिक रीसायकलर्स को भेजा जा रहा है.
यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरआरआर (Reduce, Reuse, Recycle) नीति के अनुरूप है. उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा बनाए गए प्लास्टिक बैंक बॉक्स भी स्वयं रीसायकल प्लास्टिक से निर्मित हैं.
शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 14 नवंबर को आईएसबीटी परिसर के प्लास्टिक बैंक से 49 किलो प्लास्टिक बोतलें एकत्रित की गईं. यह दर्शाता है कि नगरवासियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है.
/ विक्रम सिंह
You may also like
शादी समारोह में जा रहे युवक की अज्ञात वाहन ने ली जान
आस्था पर भारी पड़ी गंदगी, गागन में डुबकी नहीं लगा पाए श्रद्धालु
घर में था बहुत सारा सोना, युवक ने नशे में दोस्त को बता दी सारी बात, फिर दोस्त ने रची ऐसी खतरनाक साजिश कि……
वायरल: नवविवाहित जोड़े ने किया आह कारा, यूट्यूब पर अपलोड किया निजी बेडरूम पलों का वीडियो, लोग हुए हैरान
NZ vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी