Top News
Next Story
NewsPoint

हिनौती गोधाम में गौवंश रखने के लिए तत्काल करें आवश्यक व्यवस्थाएँ: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Send Push

भोपाल, 10 नवंबर . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हिनौती गोधाम में हजारों गौवंश को आश्रय मिलेगा. इसे आधुनिक गौशाला और गोसंवर्धन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा. गौशाला में जारी बाउंड्रीबाल का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं, साथ ही स्वीकृत प्लान के अनुसार गौवंश के रहने के लिए शेड तथा भूसा भण्डारण के लिए शेड का निर्माण भी तत्काल शुरू कराएं. हिनौती गोधाम को माडल गौशाला के रूप में विकसित करें.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार को रीवा कमिश्नर कार्यालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गौशालाओं संचालन तथा गौसेवा के लिए दान दी गयी राशि को आयकर की छूट में शामिल करें, जिससे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग मिल सके. उन्होंने सतना कलेक्टर को बगदरा गौ-अभयारण्य का निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि चित्रकूट के समीप बगदरा घाटी हजारों गौवंश के प्राकृतिक रहवास का अनूठा स्थल है.

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बाउंड्रीबाल का निर्माण ग्रामीण यंत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है. शेड का निर्माण भी दो दिन में शुरू हो जायेगा. गुढ़ में भैरव बाबा मंदिर के समीप स्वीकृत गौशाला में 50 एकड़ में 18 लाख रुपये की लागत से फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है. यहां भी शेड निर्माण के लिए राशि मंजूर कर दी गयी है. बैठक में राजेश पाण्डेय ने गौशाला संचालन समिति में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का सुझाव दिया. जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने गौशाला संचालन के संबंध में सुझाव दिया.

बैठक में विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, कमिश्नर बीएस जामोद, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, उप संचालक पशु पालन डॉ. राजेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now