Top News
Next Story
NewsPoint

किसान धान खरीद केन्द्रों में माइक्रो एटीएम से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये

Send Push

-राज्य में 2739 उपार्जन केन्द्रों में किसानों से हो रही धान खरीद

रायपुर 18 नवंबर . छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक और बड़ी सुविधा दी है. इससे किसानों को तत्काल राशि की जरूरत पूरी हो सकेगी. धान बेचने केन्द्रों में पहुंचे किसान अब वहां माइक्रो एटीएम से दो हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक की राशि निकाल सकेंगे. मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा दी गई इस सुविधा से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

राज्य में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जा रही है. शासन द्वारा किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान के एवज में 72 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भुगतान की व्यवस्था भी शासन ने सुनिश्चित की है. परन्तु किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपये तक की राशि माइक्रो एटीएम से तुरन्त प्रदान किए जाने की सुविधा दी है. किसानों को धान बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र तक उसके परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने के लिए अब न तो किसी से राशि उधार लेने की जरूरत होगी, न ही बैंक का चक्कर लगाना होगा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त इस सुविधा से किसान बेहद प्रसन्न है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. चालू खरीफ विपणन वर्ष में 14,562 किसानों से लगभग 55 हजार टन धान की खरीद हो चुकी है. धान खरीद के लिए राज्य में इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं. धान बेचने के लिए 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया गया है, जिसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है. धान खरीद केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट, बारदाना, किसानों के लिए बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं. विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है जिसका नं. 0771-2425463 है.

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now