Top News
Next Story
NewsPoint

फारबिसगंज में एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Send Push

फारबिसगंज/अररिया , 20 नवंबर .फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आलम टोला रोड में अली टोला के समीप स्थित एक लॉज में छापामारी कर तीन युवकों को एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों युवकों से आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गहन पूछताछ की.

पूछताछ के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लॉज से पिस्टल, दो मैगजीन व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों का नाम मो राशिद पिता मो खुर्शीद आलम ट्रेनिंग स्कूल चौक वार्ड संख्या 22 फारबिसगंज निवासी व मो इम्तियाज, पिता मो कैय्युम बेलई पोठिया वार्ड संख्या 04 फारबिसगंज निवासी व मो सलमान पिता मो शहनवाज साकिन आलम टोला वार्ड संख्या 22 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है.

एसडीपीओ ने आगे जानकारी देते बताया कि एसपी से प्राप्त आदेश के आलोक में अवैध हथियार व मादक पदार्थ के विरुद्ध उनके नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया था.

फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि शहर के आलम टोला रोड अली टोला के समीप एक लॉज में भारी मात्रा में अवैध हथियार की खरीद बिक्री की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने उक्त लॉज में छापामारी कर उक्त तीनों युवकों को उक्त अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों ने पूछताछ के दौरान में उक्त पिस्टल के खरीदे जाने से लेकर फारबिसगंज में अभी तक बेचे जाने तक में कई बड़े खुलासा किए है.

इस संदर्भ में साक्ष्य संकलन कर एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि हथियार तस्कर गिरोह का कनेक्शन अन्य थाना क्षेत्र के साथ साथ सीमावर्ती जिला से भी है. उन्होंने और बताया कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

—————

/ Prince Kumar

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now