Top News
Next Story
NewsPoint

प्रधानमंत्री मोदी आज शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में होंगे वर्चुअली शामिल

Send Push

– 229.66 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन

भोपाल, 15 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार को) भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जनजाति कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि समाज, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज शहडोल जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़कर हमारा मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय एवं जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

जनसम्पर्क विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगात दी जाएगी. इस दौरान 229.66 करोड़ रुपये की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. समारोह में लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में दोपहर एक बजे भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव FRA एटलस के साथ धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन करेंगे. कार्यक्रम में सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकिट का विमोचन भी होगा. इस अवसर पर 334.36 करोड़ रुपये लागत के 57 विकास कार्यों भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जायेगा. राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ और दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल वितरित की जायेगी. कार्यक्रम में जनजातीय गौरव सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now