Top News
Next Story
NewsPoint

पलवल: सरकार दुख की घड़ी में मतृक व घायलों के परिजनों के साथ : गौरव गौतम

Send Push

image

– सरकार की ओर से मतृक व घायलों के परिजनों को दी जाएगी हरसंभव मदद व सहायता

पलवल, 16 नवंबर . हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को आगरा चौक के नजदीक गैस पाइप लाइन लीकेज से हुए हादसे वाली जगह पर पहुंचे और हादसा स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

गौरतलब है कि गत 12 नवंबर को दोपहर के समय आगरा चौक के पास ओल्ड सिटी रोड पर पानी की सप्लाई लाइन को ठीक करने के लिए की जा रही खुदाई के समय पीएनजी सप्लाई लाइन में लीकेज के बाद आग लग गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में मृतक व घायलों के परिजनों के साथ है और सरकार की ओर से मृतक व घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद व सहायता दी जाएगी. उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना, हमारी प्राथमिकता है. समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. घटना में दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हुई है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं. इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे

/ गुरुदत्त गर्ग

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now