Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कानून व्यवस्था के मामले में फेल : अखिलेश यादव

Send Push

लखनऊ, 04 नवम्बर . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा है कि भाजपा सरकार ने पूरी व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कानून व्यवस्था के हर मोर्चे पर सरकार फेल है. शासन-प्रशासन अकर्मण्यता का शिकार है. डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरी इलाके बेहाल हैं.

लखनऊ के अस्पतालों में डेढ़ हजार से ज्यादा बुखार के मरीज भर्ती हैं. लखनऊ में अब तक बड़ी संख्या में लोग डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ चुके हैं. साफ-सफाई के अभाव में मच्छर जनित बीमारियां बढ़ती जा रही है. 03 नवम्बर 2024 तक मिले डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2111 तक पहुंच गया है.

लखनऊ में ही प्लेटलेट को लेकर मारामारी है तो अन्य जिलों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है.

टीबी जैसे रोग के 86 प्रतिशत मरीज उत्तर प्रदेश में हैं. प्रदेश में 31 अक्टूबर तक 5 लाख 59 हजार टीबी मरीजों की पहचान की जा चुकी है. मलेरिया के जनवरी से अब तक 475 मरीज मिल चुके हैं. सरकारी अस्पतालों के इंतजाम नाकाफी है. लोग मजबूरी में निजी अस्पतालों में जाने के लिए विवश है. मरीजों से निजी ब्लड बैंक मनमानी वसूली कर रहे हैं.

शहरों की आबोहवा जहरीली हो रही है. हवा की खराब गुणवत्ता की वजह से सांस और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की हालत बिगड़ती जा रही है. लाखों-करोड़ों वृक्षारोपण का दावा करने वाली भाजपा सरकार में झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है.

इसी तरह भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था भी चौपट है. भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया है. सरकारी स्कूलों में लोग अपने बच्चों को नहीं भेजना चाहतें. भाजपा सरकार स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के बजाय 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का षडयंत्र कर रही है. इससे गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई रूक जाएगी. इसके पीछे भी भाजपा सरकार की साजिश दिखाई देती है. सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे तो अभिभावकों के पास अपने बच्चों को महंगे निजी स्कूलों में भेजने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा.

—————

/ मोहित वर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now